थाना अमांपुर क्षेतान्तर्गत ग्राम रसलुआ सुलहपुर में मृतक गौरव के परिवार से मिले कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी

Feb 15, 2024 - 20:04
Feb 16, 2024 - 13:09
 0  102
थाना अमांपुर क्षेतान्तर्गत ग्राम रसलुआ सुलहपुर में मृतक गौरव के परिवार से मिले कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी
Follow:

जनपद कासगंज के थाना अमांपुर क्षेतान्तर्गत ग्राम रसलुआ सुलहपुर में मृतक गौरव के परिवार से मिले कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ग्राम रसलुआ सुलहपुर में गौरव की पुलिस कस्टडी में आत्महत्या के बाद इलाज के दौरान अलीगढ़ मेडिकल में उपचार का बाद मौत पीड़ित परिवार को प्रशासन की देखरेख में सौंपा मृतक गौरव खबर जनपद कासगंज की कोतवाली अमांपुर के ग्राम रसलुआ सुलहपुर की हैं जहाँ गौरव को 7 दिन पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया वहीं पुलिस की खाकी वर्दी शर्मसार होती नजर आयी राष्ट्रीय महासचिव विवेक बंसल ने पुलिस पर सीधा निशाना साधा की आखिर 7 दिन तक बिना रिमांड के गौरव को पुलिस कस्टडी में क्यों रखा गया आखिर गौरव को प्रताड़ना किसी किसी के दबाव में आकर किया गया संदेह प्रश्न लगता हैं पुलिस प्रशासन पर मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व दोषी को कठोर सजा का भी प्राबधान बंसल जी ने कहा अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक पुलिस दोषियों को कटखडे में खड़ा करती हैं मैं इस मुद्दे को न्याय की उम्मीद से केंद्र में अवगत करा कर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव विवेक बंसल , जिलाध्यक्ष अदनान मिया,शाहरूख खान  सहित पार्टी के जिला सचिव अरुण भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अशोक पचौरी,न्याय पंचायत अध्यक्ष धर्मबीर साहू,आर टी आई जिला प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह लोधी व सत्यवीर सिंह आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर हाल में न्याय दिलाने की बात कही और पीड़ित परिवार से कहा जहां मेरी जरूरत समझे मुझे याद करे मैं मदद के लिए तत्पर तैयार रहूंगा

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो