कासगंज डी एम ने बच्चों को एल्वेन्डाजॉल की गोली खिलवा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया।

Feb 2, 2024 - 06:33
 0  14
कासगंज डी एम ने बच्चों को एल्वेन्डाजॉल की गोली खिलवा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया।
Follow:

आज जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारम्भ। पेट के कीड़ो से छुटकारा पायें - जिलाधिकारी कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने एस0जे0एस पब्लिक स्कूल कासगंज में बच्चों को एल्वेन्डाजॉल की गोली खिलवा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि छुटे हुये बच्चों को अच्छादित करने के लिये दिनांक 05 फरवरी 2024 को मॉप अप चरण दिवस आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिसमें 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त सरकारी, अर्दसरकारी एवं प्राइवेट तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एल्वेन्डाजॉल पेट के कीड़ों को मारने वाली दवाई की टेबलेट 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली 200 एम0जी एवं 02 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली 400 एम0जी0 खिलायी जायेगी। जनपद में 01 से 19 वर्ष के बच्चों का कुल लक्ष्य 818808 है, जिन्हे शतप्रतिशत बच्चों को अच्छादित किया जायेगा। शुभारम्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी0पी0एम, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो