कासगंज लोकनिर्माण विभाग की सड़कों और जलनिगम के कार्यों में लापरवाही पर सांसद द्वारा नाराजगी।
कासगंज: मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल इण्डिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे-मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित समस्त योजनाओं की गहनता से समीक्षा की गई। सांसद जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये लोकनिर्माण विभाग द्वारा गोराहा नहर के किनारे अधूरे सड़क निर्माण तथा अमांपुर से सिढ़पुरा एवं सिढ़पुरा से पटियाली सड़क निर्माण की जांच कराने के निर्देश दिये। जलनिगम द्वारा पाइपलाइन के लिये खोदी गई सड़कों को तत्काल ठीक न कराने पर भी नाराजगी जाहिर की गई। सांसद जी ने कहा कि आदर्श गांवों और अमृत सरोवरों की स्थिति की जांच जनप्रतिनिधियों से करायें। सांसद खेल प्रतियोगिता को भव्यता के साथ आयोजित कराया जाये। जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। फायलों को इधर उधर न घुमाया जाये। किसान दुर्घटना बीमा योजना में फाइलों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण करायें, जो धरातल पर दिखायी दे। शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाये। आवास योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि कोई भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहना चाहिये। समस्त अधिकारी, जन प्रतिनिधियो से समन्वय बनाकर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों और प्रस्तावों पर भी पूरा ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि समस्त निर्देशों का शतप्रतिशत पालन कराया जायेगा। बैठक में विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत, विधायक अमॉपुर हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष के0पी0सिंह सोलंकी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।