कासगंज आईजीआरएस पोर्टल के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें, कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।

Jan 28, 2024 - 08:46
 0  14
कासगंज आईजीआरएस पोर्टल के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें, कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।
Follow:

आईजीआरएस पोर्टल के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें, कोई भी प्रकरण लंबित न रहे-जिलाधिकारी

 कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये कहा कि जनशिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाये। जनशिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जी द्वारा शिकायत निस्तारण में आवेदकों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखे जाने एवं उनके असंतोषजनक फीडबैक का संज्ञान लेकर शिकायतों को सावधानी से गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारित किये जाने हेतु समय समय पर दिशा निर्देश दिये जाते हैं। अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये। डिफाल्टर होने वाले समस्त सन्दर्भों का अनिवार्यरूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना अनिवार्य है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीएसओ, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य कार्यकारी मत्स्य, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो