कासगंज (अमांपुर)के निर्मला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस।
कासगंज (अमांपुर)के निर्मला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस। कासगंज जनपद के विकास खंड अमांपुर में निर्मला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एड0रोहित कुमार विद्यार्थी ने किया प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे देश का संविधान दो वर्ष ग्यारह माह अट्ठारह दिन में पूर्ण हुआ। इसके साथ गणतंत्र दिवस के बारे में विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया और बच्चों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर बच्चों व शिक्षकों की प्रतिभा को सराहा। विद्यालय में समस्त शिक्षक स्टाफ व छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।