पोक्सो एक्ट में वांछित 03 अभि0 को क्रमशः कासगंज ,अमांपुर ,सहावर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Jan 25, 2024 - 21:43
 0  10
पोक्सो एक्ट में वांछित 03  अभि0 को क्रमशः कासगंज ,अमांपुर ,सहावर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना कासगंज, थाना अमांपुर तथा थाना सहावर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01-01 अभियुक्त (कुल 03 अभियुक्तगण) को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अर्पणा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.01.2024 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 52/24 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में वांछित 01 अभि0 छोटेलाल उर्फ अतुल पुत्र गंगा सिह निवासी पहाडपुर थाना व जिला कासगंज तथा थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 14/24 धारा 376(A)(B)/504/506 भा0दं0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त राजवीर पुत्र हीरालाल नि0 ग्राम नगला सामन्त थाना कोतवाली अमांपुर जनपद कासगंज तथा थाना सहावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 383/23 धारा 363/368/376 भादवि व 3/4 व 11/12 पोक्सो एक्ट के वांछित 01 अभियुक्त आकाश पुत्र राकेश निवासी ग्राम नगला जलाल थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो