प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमांपुर ने गलन भरी सर्दी में गरीबों को बांटे कम्बल

Jan 24, 2024 - 22:04
 0  12
Follow:

प्रभारी खंड विकास अधिकारी अमांपुर ने गलन भरी सर्दी में गरीबों को बांटे कम्बल 

कासगंज के ब्लॉक अमांपुर की हैं यहां पर तैनात प्रभारी खंड विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह ने अपने आवास पर गरीब महिलाओं को गर्म कंबल बांटे ।

सर्दी का प्रकोप बुरी तरह हावी है जिससे ग़रीब व मजदूर वर्ग को कपड़ों के अभाव में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं इसी के मद्देनजर अमांपुर विकास खंड प्रभारी ने गरीबों को गर्म कम्बल भेंट कर बच्चों को स्कूल भेजने की हिदायत दी तथा यह भी कहा की कोई बच्चा बिना शिक्षा नहीं रहे बिना शिक्षा के अभाव में मनुष्य कुछ नहीं कर पाता जहां मेरी मदद की जरूरत पड़े तो अपना भाई एवं अपने परिवार का सदस्य मानते हुए मदद मांगे हम हर संभव मदद करेगे ।

अगर फिर भी कोई समस्या रहती हैं तो बच्चों को किताबों से लेकर ड्रेस की भी व्यवस्था का प्रबंध किया जायेग प्रभारी खंड विकास अधिकारी यतेंद्र सिंह ने सर्दी में मानवता की मिशाल दिखाते हुए गरीबों को कंबल बांटकर गरोबो का सहयोग किया ।