कासगंज जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों एवं वीरंगनाओं को शाल उढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर वेटरेन्स दिवस तथा थलसेना दिवस पर पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का किया शुभारंभ। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों एवं वीरंगनाओं को शाल उढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
कासगंज: बी०ए०वी० इण्टर कालेज, कासगंज में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कासगंज द्वारा वेटरेन्स दिवस एवं थल सेना दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी सुधा वर्मा के द्वारा माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिको एवं एन०सी०सी कैडिटों द्वारा प्रभु पार्क से बी०ए०वी० इंटर कालेज कासगंज तक एक रैली निकाली गयी। जिलाधिकारी को एन०सी०सी० के बच्चों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । तदोपरान्त जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में वीरता पुरस्कार से सम्मानित 03 सैनिकों, 09 वीर नारियों, 17 फिजीकल कैज्युअल्टी की वीर नारियों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के सैनिकों एवं लगभग 40 से अधिक ऑनरेरी अधिकारियों एवं जनपद कासगंज के 05 विशिष्ट सेवा करने बाले सैनिको का सम्मान किया गया। सभी का सम्मान शॉल उढ़ाकर एवं वेटरेन्स दिवस का समर्पित सेवा का सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को वेटरेन्स दिवस का समर्पित सेवा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कमाण्डर सतीश कुमार जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में लगभग 500-600 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने भाग लिया। पुनर्मिलन के अवसर पर स्पर्श पेंशन, ई.सी०एच०एस० तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों के स्टाल भी लगाकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण कराया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासगंज, कमाण्डर सतीश कुमार जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कर्नल विनोद कुमार, मुख्यालय उत्तर भारत एरिया बरेली, कमाण्डर आर०एस०तेवतिया, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी, मेजर आलोक कुमार दुवे विद्यालय प्रधानाचार्य व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।