कासगंज नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में पात्रों को बांटे आवास एवं अन्य योजनाओे के प्रमाण पत्र,

Jan 12, 2024 - 18:03
 0  28
कासगंज नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में पात्रों को बांटे आवास एवं अन्य योजनाओे के प्रमाण पत्र,
Follow:

नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में पात्रों को बांटे आवास एवं अन्य योजनाओे के प्रमाण पत्र

 विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के गांव धवा में लगायी गयी चौपाल ।

कासगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामवासियों को केन्द्र एवं प्रदेश की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचना विभाग द्वारा संचालित एलईडी वैन के माध्यम से जानकारी दी गई। विभागीय स्टाल लगाये गये तथा पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये उनके आवेदन फार्म भरवाये गये। आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा पात्रों को आवास, शौचालय व अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव भारत सरकार ;छत्ब्क्द्ध एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम धवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत खण्ड विकास अधिकारी गंजडुण्डवारा द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। नोडल अधिकारी ने स्टालों का निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को आवास, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर तहसीलदार, एलडीएम, उपनिदेशक कृषि, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियां एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान आयुष्मान भारत पीएमजेवाई, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्रकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवो का सर्वेश्रण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण स्वामित्व जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, पीएम ई बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन अमृत, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इडिंया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत टेªनें और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि को सम्मिलित किया गया। ग्राम धवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये उनके आवेदन फार्म भरवाये गये।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो