Kasganj news पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।*

Jul 24, 2023 - 20:29
Jul 24, 2023 - 21:08
 0  23
Kasganj news पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।*
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.2023 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तगण 01. मेघ सिंह पुत्र पोखपाल 02. ओमकार पुत्र पोखपाल 03. वीरपाल पुत्र मेघ सिंह सभी निवासीगण नगला घासी थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद सं0 2150/22, मु0अ0सं0 280/18 धारा 323,506 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज को ग्राम नगला घासी से समय 09.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण-

01. मेघ सिंह पुत्र पोखपाल निवासी नगला घासी थाना पटियाली जनपद कासगंज

02. ओमकार पुत्र पोखपाल निवासी उपरोक्त

03. वीरपाल पुत्र मेघ सिंह निवासी उपरोक्त 

आपराधिक इतिहास-*

• मु0अ0स0 280/18 धारा 323,506 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज । 

पुलिस टीम-

01. उ0नि0 चन्द्रेश गौतम थाना पटियाली जनपद कासगंज

02. मुख्य आऱक्षी 375सुनील कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज 

03. का0 1022 जयकुमार गौतम थाना पटियाली जनपद कासगंज

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो