राम मंदिर में के नाम पर WhatsApp पर फ्रॉड, आए ऐसा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट
राम मंदिर में के नाम पर WhatsApp पर फ्रॉड, आए ऐसा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट
 
                                    अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियों में जोरों-शोरों से चल रही हैं, वहां एक और मुद्दा उभरकर सामने आया है - राम भक्तों को धोखाधड़ी की चेष्टा करने वालों का. WhatsApp पर एक अनजान नंबर से राम लला के VIP दर्शन कराने के लिए मैसेज आ रहा है.
22 जनवरी को होने वाले विशेष दिन के बहाने ठगी करने वाले लोग लोगों को VIP दर्शन कराने का दावा कर रहे हैं. व्हॉट्सऐप पर तीन मैसेज आ रहे हैं, पहले मैसेज में रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान.APK लिखा दिख रहा है. यहां यह ध्यान देने लायक है कि ये मैसेज नहीं बल्कि APK फाइल है, जिसमें क्लिक करने से बचें.
दूसरे मैसेज में लिखा होगा, "Install रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान to get VIP Access." इसके अलावा, तीसरे मैसेज में आपको बधाई होगी कि आपको 22 जनवरी के लिए राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी एक्सेस मिलेगा.
इस तरह के मैसेज को भेजकर ठगी करने वाले लोग बहुते जा रहे हैं, और यदि आप गलती से इस APK फाइल पर क्लिक करते हैं, तो आपका फोन हैक हो सकता है और बैंक अकाउंट भी खतरे में पड़ सकता है. लाखों लोगों के साथ यह स्कैम हो रहा है, और यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.
इस गलती से बचने के लिए:
- मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
- ऐसे किसी भी मैसेज को आगे न फॉरवर्ड करें.
- अगर राम मंदिर के नाम पर ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो तुरंत रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें.
रिपोर्ट करने के लिए चैटबॉक्स में ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट मैन्यू पर टैप करें, इसके बाद More ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां आपको रिपोर्ट ऑप्शन नजर आएगा.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            