फर्जी कागजों से नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Jan 10, 2024 - 19:44
 0  14
फर्जी कागजों से नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
Follow:

एटा–थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता थाना सकीट पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी करने के मामले में थाना सकीट पर पंजीकृत मुअस– 147/22 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0 में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1.विजेन्द्रपाल सिंह पुत्र अनार सिंह नि0 कुटैना माफी थाना मिरहची जनपद एटा हाल पता एम0एस0एम0 पब्लिक स्कूल के निकट अवन्तीवाई नगर शिकोहाबाद रोड जनपद एटा