कासगंज नवागत एस पी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ शहर में किया पैदल गश्त।

Jan 8, 2024 - 09:15
 0  27
कासगंज नवागत एस पी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ शहर में किया पैदल गश्त।
Follow:

कासगंज नवागत एस पी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ शहर में किया पैदल गश्त।

 कासगंज दिनांक 07.01.2024 को नवागत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा मय पुलिस फोर्स बल के कासगंज शहर में भीडभाड वाले क्षेत्रों एवं बाजार में पैदल गश्त किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत सोरों गेट चौकी पर स्थापित पिंक बूथ का भी निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किया जाये । गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा अधीनस्थों को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैक करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही यह भी निर्देशित किया कि अपऱाध रोकथाम हेतु रात्रि के दौरान बैंक/एटीएम, सराफा बाजार एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पुलिस द्वारा निरंतर गश्त किया जाये । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना कासगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चैक किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार किया जाए व उनकी समस्या को सुनकर, हर संभव मदद की जाए । साथ ही कार्यालय में मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चैक किया गया और जो भी खामियां देखने को मिलीं उनमें शीघ्र सुधार करने तथा अभिलेखों को अद्यावधिक रखने व रख रखाव को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए । तत्पश्चात थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह, मैस आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो