नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में तेंदुआ की मौत: सागर में हादसा

नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में तेंदुआ की मौत: सागर में हादसा

Jan 7, 2024 - 17:32
 0  13
नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में तेंदुआ की मौत: सागर में हादसा
नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में तेंदुआ की मौत: सागर में हादसा
Follow:

नेशनल हाइवे पर सडक पार करते ट्रक की चपेट में आये तेंदुए की मौत की खबर आई है। इस हादसे में सागर में नेशनल हाइवे पर एक तेंदुआ सड़क पर मृत मिला है। इस तेंदुए की मौत का कारण किसी अनजान वाहन के टक्कर मारने से हुआ है।

घटना सागर – जबलपुर नेशनल हाइवे रोड के पास चानोआ गाँव में हुई थी। यहाँ की जनता ने सुबह में तेंदुए की लाश को सड़क पर पाया और तुरंत पुलिस और वन्यजीव निगरानी को सूचित किया।

घटना की सूचना के बाद गढ़ाकोटा वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां नक्शा तैयार करके तेंदुआ के शव को उठाकर रेंज ऑफिस ले जाएगी, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।