रेलवे में सवारी करते समय जनरल बोगी में भरी जाती है जानवरों की तरह सवारीया
रेलवे में सवारी करते समय जनरल बोगी में भरी जाती है जानवरों की तरह सवारीया
खबर भारतीय रेलवे की है। जहां यात्रा के दौरान सामान्य जनरल बोगी में यात्रियों को जानवरों से बुरी स्थिति में यात्रा करने को मजबूर है। आपको बताते चलें अधिकांश लंबे रूट की गाड़ियों में अधिकतम दो या तीन जनरल बोगियों को हीं लगाया जाता है । लेकिन उपरोक्त जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाली यात्रियों की संख्या तादात से अधिक होने के कारण इस तरह बैठ जाते हैं ।
जैसे किसी वाहन में मवेशियों को भरा जाता है । सवाल यह उठता है। के क्या जनरल बोगियों में यात्रा करने वाले यात्री रेलवे को भाड़ा नहीं देते। आपको बताते चलें इस प्रकार की स्थिति हमेशा से चलती आई है और आगे भी चलती रहेगी क्योंकि सरकार व संबंधित रेलवे विभाग अंधा गूंगा बहरा है।जिसे इस प्रकार की समस्या आज तक देखने को और सुनने को नहीं मिली।
तहसील रिपोर्टर, विपिन कुमार