कल्पतरु ट्रस्ट का 17 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
कल्पतरु ट्रस्ट का 17 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।
शीलेन्द्र सिंह
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद । नगर की समाजसेवी संस्थान कल्पतरु ट्रस्ट पिछले 17 वर्षों से नगर में विभिन्न जिलों का प्रदेशों में भी अपनी समाज सेवा के लिए जाना जाता है कल्पतरु ट्रस्ट की स्थापना को आज 17 साल पूर्ण होने पर कल्पतरु ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी द्वारा नगर के गढ़ैया मोहल्ला स्थित पंचायती अग्रवाल धर्मशाला में कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा 17 वाँ वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम शरण ने की कार्यक्रम की मुख्य अतिथिअसिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी श्री नाम कश्यप रही विशिष्ट अतिथि उज्जवल गुप्ता समाजसेवी, मुख्य वक्ता के रूप में पूजा ग्रुप के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल रहे साथ ही कल पर ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खंडेलवाल सभी ने संयुक्त रूप से मां शारदे के सामने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कल्पतरु के द्वारा चल रही सेवाओं की सराहना की जिसमें जीएसटीअसिस्टेंट कमिश्नर श्री नाम कश्यप जी ने कहा कि ऐसी संस्थाओं का नगर में होना जरूरी है क्योंकि ऐसी संस्थाओं से नीचे तक के व्यक्ति को लाभ मिलता है विशेष कार्य के रूप में टिफिंस टिफिन सेवा व रक्तदान शिवर रक्तदान एक ऐसा काम है जिससे किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद किया वही पूजा ग्रुप के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे काम सभी के उजागर है संस्था आज जिले में ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी कार्य कर रही है उन्होंने सामाजिक बातों को बोलते हुए कार्यक्रम में आए अतिथि व गणमान्यनागरिक से कहा कि हम लोग अपने बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहे हैं अपने बच्चों को पढ़ाई से ज्यादा संस्कार देना जरूरी है ।
हम अपने बच्चों के जन्मदिन पर मोमबत्ती जलाते हैं और फिर से बुझाते हैं जबकि यह अच्छा कार्य नहीं है जबकि हम लोगों को बच्चों के जन्मदिन पर घी का दीपक जलाना चाहिए जिससे घर में ऑक्सीजन और शुद्ध वातावरण आता है और अपने संस्कृति का परिचय भी होता है ।
हम लोगों को कुछ ना कुछ बदलना होगा तभी हमारे बच्चों में संस्कार आ पाएंगे क्योंकि मैं देख रहा हूं आज बच्चों में संस्कार की कमी बहुत दिखती है ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया । वही कार्यक्रम मे आए हुए रक्तदान दाताओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कृष्ण राधा के स्वरूप मे सजे कलाकारों द्वारा धार्मिक धुनो पर नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन राज पचौरी व अमन मित्तल ने किया इस अवसर पर अध्यक्ष - तरुण अग्रवाल ,सचिव आशीष तोमर, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल , मीडिया प्रभारी गगन तोमर, प्रशान्त विक्रम सिंह, विशाल अग्रवाल, अमन मित्तल, तनय अग्रवाल, लकी जैन, अर्पित अग्रवाल , हेमन्त सोनी, अशोक शर्मा, सलाहकार समिति- ओम शंकर चौहान, अतुल सिंघल , अमित अग्रवाल, गगन कपूर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।