कासगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगण को 50 ग्राम नाजायज स्मैक व 220 ग्राम नाजायज चरस के साथ किया गया गिरफ्तार।

Dec 26, 2023 - 19:57
 0  26
कासगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगण को  50 ग्राम नाजायज स्मैक व 220 ग्राम नाजायज चरस के साथ किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 50 ग्राम नाजायज स्मैक व 220 ग्राम नाजायज चरस बरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत कुमार चौहान के नेतृत्व में दिनांक 26.12.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 03 शातिर अभियुक्तगण 1जयप्रकाश पुत्र बच्चू सिंह निवासी किशनपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़,2विनोद कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी उपरोक्त,3.दयादास पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम दूधोला थाना व जनपद पलवल (हरियाणा)को काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 50 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक (कीमत करीब 01 लाख रुपये) व 220 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 20,000/- रूपये) बरामद किया गया है अभियुक्तगण से की गयी पूछताछ से जानकारी मे आया कि उपरोक्त व्याक्ति कासगंज निवासी शकील नामक व्यक्ति से मादक पदार्थ खरीदकर ले जा रहे थे जिसकी तलाश भी की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 896/2023 धारा 8/21(C)/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम जयप्रकाश आदि उपरोक्त 03 नफर के विरुद्ध पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो