सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Dec 26, 2023 - 19:50
 0  27
सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 26.12.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 69/2023 धारा 409/467/468/471 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज में वांछित 01 अभियुक्त बृजेश पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर मजरा बोडा नगरिया थाना सहावर जनपद कासगंज, हाल निवासी शिकोहाबाद रोड़ एटा चुंगी थाना कोतवाली नगर एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ,अभि0 बृजेश उपरोक्त के विरुद्ध दिनाक 04.03.2023 को वादी अभिषेक वर्मा अवर अभियन्ता 33/12 के0वी0ए0 उपकेन्द्र सहावर द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से 01 लाख 03 हजार 108 रुपये की फर्जी रशीदे काटकर सरकारी धन को गबन कर लिये जाने विषयक अभियोग थाना सहावर पर पंजीकृत कराया गया था अभि0 तभी से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 26.12.2023 को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो