हत्या के प्रयास के वांछित 01 अभियुक्त को घटना के 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।
सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित 01 अभियुक्त को घटना के 24 घण्टे के अन्दर घटना में प्रयुक्त नाजायज तंमचा एवं कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में धारा 307 भादवि के वांछित अभि0 को घटना के 24 घण्टे के अन्दर घटना में प्रयुक्त नाजायज तंमचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को नगला टिकुरी थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य मे खेत की मेड़ काट देने के विवाद को लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर देने के वांछित अभि0 रामनिवास पुत्र हेतराम निवासी ग्राम नगला टिकुरी थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को घटना मे प्रयुक्त मय एक अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व मय 01 खोखा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है अभि0 के विरुद्ध मु0अ0सं0 185/23 धारा 307/506 भादवि व 3/25/27 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत हैं । जिसे न्यायालय पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है ।