ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में छात्राओं, महिलाओं व ग्रामीणों को जन चौपाल लगाकर किया जागरूक।

Dec 14, 2023 - 07:08
 0  25
ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में छात्राओं, महिलाओं व ग्रामीणों को जन चौपाल लगाकर किया जागरूक।
Follow:

ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में छात्राओं, महिलाओं व ग्रामीणों को जन चौपाल लगाकर किया जागरूक।

कासगंज-अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान के क्रम में श्रीमती शारदा जौहरी कन्या नगर पालिका महाविद्यालय कासगंज में छात्राओं को एवं थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला खंजी के पंचायत भवन में आयोजित जनचौपाल के माध्यम से ग्रामवासियो को ऑपरेशन जागृति अभियान के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरूक,आपको बताते चलें कि जनपद कासगंज दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षिक के साथ ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान के क्रम में श्रीमती शारदा जौहरी कन्या नगर पालिका महाविद्यालय कासगंज में छात्राओं को एवं थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला खंजी के पंचायत भवन में आयोजित जनचौपाल के माध्यम से ग्रामवासियो को ऑपरेशन जागृति अभियान के सम्बन्ध में उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर बुलिंग के बारे में जागरूक किया एवं उन्हें विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म व्हाटस अप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के प्रयोग में विभिन्न प्रकार की सावधानियाँ बरतने की जानकारी दी गयी । हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक करने व महिलाओं व बालिकाओं को आगे करके झूठे मुकदमें लिखाने के सम्बन्ध में पुराने मुकदमो का उदाहरण देते हुए उनके दुष्प्रभावों के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु उन्हें जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1076,1090,1930,1098,102,108 आदि के बारे में जानकारी देकर व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं । ग्राम नगला खंजी में आयोजित जनचौपाल में जनप्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक सदर द्वारा भी एडीजी महोदया आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष कासगंज मीना महेश्वरी, महिला कल्याण अधिकारी कासगंज ऋतु यादव, यूनीसेफ टीम, थानाध्यक्ष महिला थाना सरिता तोमर, थाना प्रभारी कासगंज सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो