वरिष्ठ नागरिकों के बीच आगरा में अनूठा कवि सम्मेलन
वरिष्ठ नागरिकों के बीच आगरा में अनूठा कवि सम्मेलन
“भारत आस्ट्रेलिया साहित्य सेतु “ एवं “सीनियर सिटीज़न फ़ोरम “ गोल्फ व्यू अपार्टमेंट साकेत नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से दिनांक 10 दिसम्बर रविवार को साकेत दिल्ली में हिन्दी प्रसार पर चर्चा व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति के महासचिव प्रवीण गुप्ता, नीना गोयल सचिव ,वेद प्रकाश गौड़ पूर्व निदेशक राजभाषा ,तुलसी जोशी सचिव एवं अखिल विश्व हिंदी समिति टोरन्टो के अध्यक्ष गोपाल बघेल मधु टोरन्टो कनाडा ने हिंदी के प्रसार पर अपने विचार रखे हिन्दी के प्रसार के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया ।
फ़ोन पर हिन्दी भाषा में किसी भी जानकारी के लिये अब दो वाले बटन की जगह एक वाला बटन दबाना होता है अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति का यह प्रयास सराहनीय है । हिन्दी भाषा को पहले स्थान पर लाने व प्राथमिक भाषा की तरह प्रयोग किये जाने का विषय मुख्य रहा ।
इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में टैगोर विश्वविद्यालय वैशाली ,पटना के कुलपति डा० विमल कुमार शर्मा, कवि वीरेंद्र सिंह (आई आर एस)गुरुग्राम ही तकार विजय कुमार सिंह सिडनी, आस्ट्रेलिया, खण्ड काव्य के कवि देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी बुलन्दशहर , ग़ज़लकार भारत भूषण आर्या दिल्ली ,युवा कवि अखिलेश श्रीवास्तव गजरौला एवं संयोजक कवि अनिल कुमार शर्मा आगरा ने काव्य पाठ किया ।
इस आयोजन की गरिमा तब और भी बढ़ गई जब सीनियर सिटिज़न सोसाइटी के सदस्य कर्नल अश्वनी अलमादी, श्रीमती तरुणा पुण्डीर , आर गोपालन ,हर्ष कुमार अरोरा ने अपनी रचनाओं का पाठ किया । आयोजन की सफलता इस बात से समझी जा सकती है कि यह आयोजन चाय व स्वल्पाहार के बीच भी चार घंटे तक अनवरत चलता रहा ।
इस अवसर पर सीनियर सिटीज़न कर्नल ओ पी महेश्वरी कैप्टन सुरेन्द्र कुमार नाभ , अध्यक्ष अरूप कुमार घोष ,जनरल सचिव वीरेन्द्र कुमार जैन ,आर पी तिवारी , ईश्वर लाल भाटिया ,के के भार्गव , शिव लाल चॉंदना ,आर पी नारंग ,सुभाष चंद्र मंगला ,सीताराम जिंदल ,जेठानंद मखीजानी ,प्रेम कोहली , ए के दुबे , नीलम शर्मा श्रीमती आशा पुरी व अन्य सदस्य उपस्थिति रहे ।
राकेश रावत दुश्यंत शर्मा ,सोनल शर्मा व गार्गी शर्मा की उपस्थिति विषेश रही ।कार्यक्रम के अंत में सीनियर सिटीज़न पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के अनवरत संचालन एवं समन्वय हेतु कवि अनिल कुमार शर्मा की सराहना करते हुऐ आगमन व सहभागिता हेतु सभी कविगणों का आभार प्रकट किया ।