लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी- कासगंज ने मनाया बाबा साहेब का 67 वां परिनिर्वाण दिवस।

Dec 7, 2023 - 10:26
 0  18
लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी- कासगंज ने मनाया बाबा साहेब का 67 वां परिनिर्वाण दिवस।
Follow:

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी- कासगंज ने मनाया बाबा साहेब का 67 वां परिनिर्वाण दिवस। कासगंज।

अमांपुर क्षेत्र के ग्राम कुलवारा थानपुर में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी जिला कासगंज के द्वारा बुधवार को 6 दिसम्बर 2023 को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 67 वां परिनिर्वाण दिवस नम आंखों से मनाया गया, सभी ने बाबा साहेब पर नम आंखों से पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर कथा वाचक राजकिशोर प्रेमी ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से बाबा साहेब जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, कथा को सुनकर बाबा साहेब के अनुयायी गमगीन और भाव विभोर हो गए, जिला प्रवक्ता एडवोकेट रोहित कुमार विद्यार्थी ने सभी को बाबा साहेब जी का समस्त स्त्रीजाति के लिए तथा समस्त समाज के लिए किए गए योगदान, तथा उनकी शिक्षाओं पर विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय के.पी. बौद्ध जी ने की तथा संचालन एडवोकेट रोहित कुमार विद्यार्थी ने किया,कार्यक्रम के आयोजक श्रद्धेया सरिता सिंह(ग्राम प्रधान) पत्नी राजवीर सिंह (अधयापक) रहे। इसके अतिरिक्त राजकपूर बौद्ध ने भी बाबा साहेब सहित अन्य महापुरुषों के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजक सरिता सिंह( ग्राम प्रधान), राजवीर सिंह(अध्यापक), राजकिशोर प्रेमी, एड. रोहित कुमार विद्यार्थी, आयुष प्रताप,राजकपूर बौद्ध, सरिता बौद्ध, रजनी बौद्ध,रवि कुमार,विशाल कुमार, चिरोंजीलाल शाक्य, विवेक कुमार वेदप्रकाश, सत्यपाल, रामसनेही राजेश कुमार बौद्ध, रामप्रकाश प्रेमी,विचान सिंह, बबलू सहित अन्य धम्म अनुयायी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो