शहर फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने की एस डी एम से भाकियू ने की मांग
शहर फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने की एस डी एम से भाकियू ने की मांग
कायमगंज / फर्रूखाबाद। नगर में दूकानदारों द्वारा दुकानों से आगे निकलकर फुटपाथ तक पर रखकर अपना सामान बेचना एक आम रिवाज जैसा बन गया है । भले ही दूकानदार अतिक्रमण अपने लाभ के लिए कर रहे हैं। किन्तु इसकी वजह से नगर में हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है ।
इस मुख्य समस्या सहित आज भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट ) ने जनसमस्याओं को लेकर छः सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि कस्बा कायमगंज में कटखने बंदरों की अधिकता है । जिससे जनहॉनि के साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है । बंदरों को पकड़वाया जाए। जनपद फर्रुखाबाद में साप्ताहिक छुट्टी के दिन दुकानों एवं गोदामों में श्रमिकों से काम लिया जाता है।श्रम परिवर्तन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। कस्बा कायमगंज में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। थाना पुलिस कायमगंज को साथ लेकर पूरे नगर से अतिक्रमण हटवाया जावे। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण न हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी की जिम्मेदार तय की जाए ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            