इलाहाबाद, फैजाबाद के बाद अब फिरोजाबाद का नाम बदल कर होगा चंद्र नगर
 
                                Firozabad News: उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार इसमें फिरोजाबाद का नाम भी शामिल हो गया है।
फिरोजाबाद का नाम अब चंद्र नगर होगा है. इसको लेकर नगर में प्रस्ताव पास हो गया है। जिसे अब शासन के पास भेजा जाएगा. शासन स्तर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद फिरोजाबाद का नाम बदल दिया जाएगा।
इससे पहले यूपी के कई जिलों के नाम बदले गए हैं. दो सालों से चल रहा बैठकों का दौर फिरोजाबाद का नाम बदलने को लेकर दो साल पहले जिला पंचायत कार्यालय पर जब बैठक हुई थी. तब भी इस प्रस्ताव को रखा गया था और जिला पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों ने इसे जिला पंचायत में इसे पास कर दिया था।
लेकिन नगर निगम में अभी तक पास नहीं हुआ था. इसलिए नगर निगम कार्यालय में कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्तावों के बीच यह प्रस्ताव भी रखा गया कि फिरोजाबाद का नाम चंद्र नगर कर दिया जाए. नगर निगम ने पास किया प्रस्ताव इस कार्यकारिणी सदस्यों में 12 लोगों की टीम थी जिसमें 11 लोगों ने फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्र नगर रखने पर मोहर लगा दी है।
वहीं एक पार्षद रेहान ने विरोध किया था लेकिन 11 सदस्यों की मर्जी के तहत पार्षद रेहान की नहीं चली और सभी ने फिरोजाबाद का नाम बदलने पर अपनी मुहर लगा दिए अब यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया है और वहां से जैसे ही इसको हरी झंडी मिलती है फिर पूरी तरह फिरोजाबाद का नाम चंदनगर हो जाएगा।
अलीगढ़ को बनाया हरिगढ़ इससे पहले हाल ही में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास हुआ था. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. इसके मुगलसराय रेलवे स्टेशन झांसी रेलवे स्टेशन और प्रतापगढ़ के कुछ स्टेशन का नाम बदला गया था। और भी प्रस्ताव जारी होने हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            