आस्था के पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, चारों तरफ अव्यस्थाओँ का अंबार

Nov 28, 2023 - 12:06
 0  19
आस्था के पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, चारों तरफ अव्यस्थाओँ का अंबार
Follow:

शमशाबाद /फर्रुखाबाद । कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना जिला पंचायत फर्रुखाबाद की अधूरी व्यवस्थाओं के बीच शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के ढाई घाट के गंगा तट पर सोमवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने शीत लहर के चलते आस्था के नाम पर हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ डुबकियां लगाई ।

इस दौरान ढाई घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उम ड पड़ा पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच इस बार ढाई घाट मार्ग पर एवं पक्के पुल पर कोई जाम नहीं लगा पुलिस ने इस बार ट्रैक्टर एवं चौपाइयां वाहनों की पार्किंग पुल के निकट बनवाया था और वहीं पर इन वाहनों को रोका गया था किसी भी चौपाइयां वाहनों को मेला परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जिससे पैदल गंगा श्रद्धालुओं को मेले में कोई परेशानी नहीं हुई श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ गंगा में डुबकी लगाई तथा दान पुण य किया तथा बोली हुई भगवान सत्यनारायण की कथा और कन्या भोज भी कराया और बच्चों को मुंडन भी कराया इस दौरान श्रद्धालुओं ने दंगा मैया को पहनावां भी कराया।

 मेला परिसर मे जिला पंचायत ने पुलिस टावर भी नहीं बन पाया और ना महिला श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए कोई स्थान बनाया श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत शमशाबाद की ओर से पानी पीने के लिए जो टैंकर मंगवाया था वह बिना पानी के खाली था पानी के लिए जो मेला परिषद में हैंड पंप लगाए गए थे वह न के बराबर थे और जो थे कोई भी खराब थे श्रद्धालुओं को पानी पीने के लिए गंगा जी का सहारा लेना पड़ा ।

जिला पंचायत में इस बार श्रद्धालुओं के निकलने के लिए रास्ता भी नहीं बन पाया था तथा जो बिजली की व्यवस्था की गई थी वह भी काफी कम थी पश्चिम की ओर मेले में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी इस बार जिला पंचायत के कर्मचारियों ने जमीन पर बैठे हुए दुकानदारों से₹100 वसूल किए ठि लिया बालों से भी 100 से लेकर 200 रुपए वसूले तथा दुकानदारों से २०० रुपए से लेकर ₹300 तक वसूले जिससे दुकानदारों का जिला पंचायत के प्रति गहरी नाराजगी रही मेले में गंगा की धार दूर होने के कारण मेला भी सही ढंग से नहीं लग सका ज्यादातर श्रद्धालुओं ने शाहजहांपुर जिला पंचायत द्वारा लगवाए गए मेले में खरीदारी की और गंगा स्नान किया वही बच्चों ने चाट पकौड़ी मिठाई एवं महिलाओं ने सौंदर्य सामग्री एवं घरेलू सामान खरीदा।