कासगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कादरगंज गंगा घाट ककोड़ा मेला का निरीक्षण ।

Nov 25, 2023 - 20:48
 0  36
कासगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा किया गया कादरगंज गंगा घाट ककोड़ा मेला का निरीक्षण ।
Follow:

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा किया गया कादरगंज गंगा घाट ककोड़ा मेला का निरीक्षण ।

 जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत कादरगंज गंगा घाट ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश । निरीक्षण के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के उचित प्रबन्धन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं गंगा घाटों पर भूमि का समतलीकरण व साफ सफाई, वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेटिंग, लाइटिंग, अस्थायी शौचालय व खोया पाया पुलिस सूचना केन्द्र, वाहन पार्किंग, पेयजल, चेंजिंग रूम आदि व्यवस्थाएं समय से दुरस्त रखने हेतु तथा गंगा के जल स्तर को ध्यान में रखते हुए गोताखोरों की व्यवस्था एवं घाटों पर बैरिकेटिंग किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो