दमाद ने पत्नी का सौदा करने के शक में कर दी सास की हत्या
New Delhi : कविनगर थानाक्षेत्र के चिरंजीव विहार में वीरवार को कुसुमा (50) नामक महिला की हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने कुसुमा के घर को भी खंगाला।
जांच.पड़ताल और बेटे की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस में नामजद आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दामाद ने पत्नी को बेचने के शक में सास की मुंह भींच कर हत्या की थी। घटना में दामाद का साथी भी शामिल था। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक चिरंजीव विहार के सेक्टर.9 में कुसुमा अपने दो बेटों अमन और हनी के साथ अतर सिंह के मकान में किराए पर रहती थी। कुसुमा के पति हेमराज की बीते सितम्बर माह में मौत हो चुकी है। कुसुमा ने बेटी रचना की शादी वर्ष 2009 में फर्रूखाबाद निवासी प्रमोहन उर्फ टीटू पुत्र रामनिवास के साथ की थी।
प्रमोहन और रचना के तीन बच्चे हैं। वह अपने परिवार के साथ सास के मकान से कुछ दूर चिरंजीव विहार में ही किराए के मकान में रहता था और ई.रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस की मानें तो बेटी रचना के परिवार में मां कुसुमा का खासा दखल था। सास की यह बात प्रमोहन को नागवार गुजरती थी। बुधवार को कुसुमा का शव घर में पड़ा मिला।
कुसुमा की सौतेली बहू दुर्गेश के घर पहुंचने पर घटना का पता चला। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बेटे अमन की तहरीर पर प्रमोहन उर्फ टीटू और रचना के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से पता चला कि कुसुमा की मुंह भींच कर हत्या की गई थी। तीन माह पूर्व पति व बच्चों को छोडक़र दूसरे युवक के साथ रहने लगी थी रचना पुलिस की मानें तो जांच में सामने आया है कि रचना अपने तीन बच्चों और पति प्रमोहन को छोडक़र चिरंजीव में रहने वाले दूसरे युवक के साथ रहने लगी थी।
प्रमोहन ने उसे वापस लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रचना ने इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रमोहन अपने तीनों बच्चों को लेकर फरूर्खबाद स्थित गांव चला गया। जहां तीनों बच्चे अपनी मां रचना को याद कर रोते बिलखते थे। बच्चों के दर्द को समझकर प्रमोहन ने अपनी सास से बात की। लेकिन सास कुसुमा ने कोई मदद करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रमोहन को शक था कि सास कुसुमा ने उसकी पत्नी का दूसरे युवक से सौदा किया है।
गांव से दोस्त को लेकर गाजियाबाद आया और सास की हत्या कर लौट गया पुलिस की मानें तो प्रमोहन ने अपनी पत्नी को मनाने की पूरी कोशिश की थी। उसके न मानने पर प्रमोहन ने शादी में चढ़ाए गए जेवर लौटाने को कहा, जिस पर रचना ने कहा था कि उसके सारे जेवर कुसुमा के पास रखे हैं। इन्हीं जेवर को लेने के लिए प्रमोहन अपने गांव के साथी करू को साथ लेकर बुधवार सुबह चिरंजीव विहार पहुंच गया था।
जिस वक्त वह अपनी ससुराल में पहुंचा तो कुसुमा घर में अकेली थी। उसके दोनों बेटे अपनी नौकरी पर गए हुए थे। वहां जेवर के बारे में पूछने पर प्रमोहन और कुसुमा में कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी में प्रमोहन और उसके साथी करू ने कुसुमा की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रमोहन ने घर को खंगाल कर जेवर ढूढऩे की कोशिश की। जेवर न मिलने पर दोनों आरोपी बस पकडक़र फर्रूखाबाद पहुंच गए।
वर्जन कुसुमा हत्याकांड में दामाद प्रमोहन उर्फ टीटू निवासी ग्राम रौकरी थाना कंपिल फर्रूखाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि घटना में उसके गांव का साथी करू भी शामिल था। पत्नी का सौदा करने के शक और जेवर न देने पर उन्होंने कुसुमा की हत्या की थी। फरार आरोपी करू की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी कविनगर