Delhi crime news: केटरिंग का काम करने वाला निकला फर्जी SHO गिरफ्तार

Nov 24, 2023 - 11:17
 0  333
Delhi crime news: केटरिंग का काम करने वाला निकला फर्जी SHO गिरफ्तार
Follow:

दिल्ली। सागरपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे बुजुर्ग शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर लोगों से पैसे ऐंठता था। आरोपित का नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा है।

आरोपित पेशे से यह कैटरर का काम करता है। इसके कब्जे से पुलिस ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक की वर्दी बरामद की है। खुद को बताया एडिशनल एसएचओ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सागरपुर थाने में दी गई एक शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा कि एक शख्स ने खुद को सागरपुर थाना एडिशनल एसएचओ बताया और उसे कहा कि वह उसके खिलाफ कुछ प्राथमिकी की जांच के दौरान उसे लाभ पहुंचा सकता है।

इसके लिए उसने कुछ नकद और कुछ रकम चेक से लिए। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। आरोपित की पहचान के बाद उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। जब पुलिस ने आरोपित को दबोचा तब उसने इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी थी। वर्दी पर आर.के. शर्मा की नेम प्लेट लगी थी।

 पुलिस की वर्दी पहनकर करता था ठगी पुलिस टीम ने जब उसे उसकी पहचान सत्यापित करने को कहा तो वह इसमें असफल रहा और भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसका कैटरिंग का बिजनेस है, लेकिन आसानी और जल्दी से पैसे बनाने की चाह में वह दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी पहने कर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देने लगा। आरोपित के खिलाफ किशनगढ़ थाने में पहले से एक मामला चल रहा है।

यह भी पता चला है कि आरोपित पिछले कई महीनों से अपने आप को सागरपुर थाने का एडिशनल एसएचओ बताकर और लोगों के बीच रौब झाड़ता था और लोगों को टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे पैसे भी वसूलता था। आखिर पहले क्यों नहीं आया पकड़ में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सामान्य व्यक्ति पुलिस की वर्दी में इलाके में लंबे समय से घूम रहा है, लेकिन पुलिस की पकड़ में वह क्यों नहीं आया।

 पुलिस गश्त का दावा करती है तो गश्त के दौरान कहीं तो पुलिस की नजर आरोपित पर पड़नी चाहिए। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की वर्दी में एक शख्स इलाके में घूमता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। आरोपित पकड़ में भी तब आया जब एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow