NIA Raid: पंजाब-हरियाणा में 15 जगहों पर Raid
NIA Raid: खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन मोड में है और लगातार कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है।
एनआईए ने पंजाब-हरियाणा में करीब 15 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है।इससे पहले एनआईए ने कई राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर विरोध प्रदर्शन और हंगामे के मामले में यह कार्रवाई की गई। इससे पहले सितंबर महीने में एनआईए ने गैंगस्टरों और खालिस्तानी गठबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी।
इस बीच करीब 6 राज्यों में 51 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी खालिस्तानी हरदीप सिंह निझार की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव के समय हुई है।