चोरों का कहर जारी दो घरों के ताले तोड़ लाखों की चोरी, तीसरे घर में असफल

Nov 18, 2023 - 20:00
 0  34
चोरों का कहर जारी दो घरों के ताले तोड़ लाखों की चोरी, तीसरे घर में असफल
Follow:

शमसाबाद थाना क्षेत्र मे चोरो का तांडव, ग्रामीणों मे दहशत

 चोरों का कहर जारी दो घरों के ताले तोड़ लाखों की चोरी, तीसरे घर में असफल

शमशाबाद/फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना क्षेत्र में आजकल अज्ञात चोरों द्वारा चोरियों का सिलसिला जारी है अज्ञात चोर कही न कही चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर जहा एक ओर ग्रामीणों में दहशत का कारण बने हुए वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती का कारण बने हुए हैं।

 शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी अखिलेश कुमार जाटव पुत्र स्व घारम सिंह पूर्व सैनिक के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया बताया गया है अखिलेश के परिजनखाने पीने के बाद अपने अपने कमरों में सोए हुए थे रात्रि के किसी पर पहर अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी की घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त महिलाओ ने साफ सफाई के दौरान मुख्य गेट खुला देखा तो उन्हें शंका हुई जब आसपास का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों लाखों का माल लेकर फरार हो गए थे गृह स्वामी के अनुसार दो सिलेंडर एक बक्सा तोड़ शादी विवाह के कपड़े भी ले गए तथा सोने की चेन,सोने के टॉप्स,सोने की अंगूठी,सोने के झाले, महिलाओं को मुंह दिखाई में मिले सोने चांदी के आभूषण,चांदी की पायल तोड़िया बिछिया तथा कपड़े,पीतल के बर्तन भी चुरा ले गए।

 पीड़ित के अनुसार चोरी की इस घटना में लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है इसी गांव के निवासी भूरे पुत्र ग्रीस का भी मकान शिकार हुआ अज्ञात चोरों ने उनके भी मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ा तथा अंदर कमरे में दाखिल होने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया बताते हैं चोरों ने कमरों में रखे बक्सों को तोड़ा जिसमे पुराने कपड़े थे जिन्हे में वही छोड़कर चले गए तीसरे ग्रामीण संजू पाल पुत्र नरवीर सिंह के मकान के भी मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरी ने चोरी की घटना को अंजाम जिसमे सोने का सुई धागा चांदी की पायल बच्चों का सोने का ओम सोने का खडूया कपड़े बरतन आदि लेकर फरार हो गए।

 संजू के अनुसार चोरी की घटना में लगभग पचास हजार का नुकसान हुआ है सबसे बड़ी बात है चोरी की घटना के बाद जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लिए भी चोरी की घटनाएं सर दर्द बनी हुई है उधर चोरी की घटनाओं के बाद पीड़ित गृह स्वामियों द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई |