कासगंज पशु चोरी के 02 वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

Nov 10, 2023 - 19:10
 0  19
कासगंज पशु चोरी के 02 वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
Follow:

कासगंज पशु चोरी के 02 वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

 कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 09 व 10 नवम्बर 2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस टीम द्वारा पशु चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण, 01. सलीम कुरैशी 2. नदीम कुरैशी पुत्रगण जहाँगीर निवासीगण छप्पर वाली गली वड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज को करुआवारा रोड पर ईदगाह के निकट चौराहे क्षेत्रान्तर्गत थाना सोरों से पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । आपको बताते चलें कि दिनांक 09/10 नवम्बर 2023 की रात्रि में थाना सोरों पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आ रहे है, इसी सूचना पर थाना सोरों पुलिस द्वारा करूआवारा रोड पर ईदगाह से पहले चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी तभी 01 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त दूरी से टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति अचानक पीछे मुडकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी तो 01 बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर देखा तो उसकी पहचान सलीम कुरैशी पुत्र जहाँगीर निवासी छप्पर वाली गली बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज के रुप में हुई तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर उसे भी पकड लिया, पूछताछ में उसने अपना नाम पता नदीम कुरैशी पुत्र जहाँगीर निवासी छप्पर वाली गली बड्डू नगर थाना व जनपद कासगंज बताया, जोकि थाना सोरों पर पंजीकृत मु0अ0सं0 586/23 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त है । अभियुक्तगण के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल होंडा साइन बिना नम्बर की व 6000/- रु0 नकद बरामद बरामद हुए हैं ।पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो