कासगंज 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित 03 वांछित अभियुक्तगण सिढ़पुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Nov 6, 2023 - 20:10
 0  22
कासगंज 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित 03 वांछित अभियुक्तगण सिढ़पुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
Follow:

25-25 हजार के पुरस्कार घोषित 03 वांछित अभियुक्तगण सिढ़पुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

 कासगंजपुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में आज दिनांक 06 नवम्बर 2023 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित 03 वांछित अभियुक्तगण को क्रमशः मुकीम पुत्र मन्ने खाँ निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ,तस्लीम पुत्र मुन्ने खाँ निवासी उपरोक्त, फहीम पुत्र मुन्ने खाँ निवासी उपरोक्त को मोहनपुरा तिराहा गंजडुण्डवारा रोड कस्बा सिढ़पुरा से समय करीब 11.30 बजे थानाध्यक्ष भूदेव प्रसाद थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । उपरोक्त अभियुक्तगण मु0अ0सं0 254/23 धारा 307/323/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 258/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 259/23 धारा 307/411/414 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो