पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में चल रहे एंबुलेंस कर्मियों की ट्रेनिंग में सीओ हुए शामिल

Nov 4, 2023 - 18:40
 0  17
पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में चल रहे एंबुलेंस कर्मियों की ट्रेनिंग में सीओ हुए शामिल
Follow:

पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में चल रहे एंबुलेंस कर्मियों की ट्रेनिंग में सीओ हुए शामिल

 अलीगढ़ । आप सबको अवगत कराना है कि पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में 102 एवं 108 एंबुलेंस कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है आज जनपद के ट्रैफिक सीओ रंजन कुमार शर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को गोल्डन आवर के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कर्मी दुर्घटना में घायल मरीज को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

 घायलों को समय से अस्पताल लेकर जाते है उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों के कार्य की सराहना की इस दौरान पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर महेंद्र कुमार माथुर ने एंबुलेंस कर्मियों को पेशेंट केयर के बारे में बताया 108 102 के जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि लखनऊ से आए ट्रेनर नवनीत सिंह एवं मुकुल सभी एंबुलेंस कर्मियों को अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण दे रहे हैं मोहम्मद अरशद ने बताया कि इस दौरान विभिन्न जनपदों से आए एमरजैंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन के लिए दो दिन का ट्रेनिंग करवाई जा रही है ।

प्रदेश में एम्बुलेंस संचालन कर रही कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रयासरत है इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के दौरान निशुल्क एंबुलेंस सेवा 102 एवं 108 को गर्भवती महिला एवं 2 साल तक के नवजात शिशु को किसी भी समस्या में अस्पताल तक लाना एवं वापस छोड़कर के आने की जिम्मेदारी है एवं 108 एंबुलेंस द्वारा तेज बुखार हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर घटना में घायल जानवर के काटने इत्यादि में सेवा का निशुल्क लाभ लिया जा सकता है इस दौरान टीएसआई विजयपाल, टीएसआई नीरज, टीएसआई राममेहर सिंह, टीआई विनय सागर शुक्ला, ईएमई चंद्रशेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।