विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता मनाया गया

Oct 26, 2023 - 20:14
 0  13
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता मनाया गया
Follow:

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के अवसर पर ज़िला मानसिक टीम कासगंज ने श्री मती द्रोपदी देवी जाजू कन्या इंटर कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

निबन्ध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम -तनिष्का गहलोत द्वितीय-रिया पाल तृतीय-ऐश पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम-जाह्नवी दितीय-आरुषी तृतीय-शगुन उपाध्याय आदि को उप प्रधानाचार्य श्रीमती गीता ने गिफ्ट व शील्ड देकर सम्मानित किया।

 नर्सिंग ऑफिसर श्री अरुण कुमार ने शिक्षकों और छात्रों को विभिन्न प्रकार की मानसिक बीमारियों जैसे अनिद्रा, अवसाद, , उन्माद, सिजोफ्रेनिया ओसीडी, बेहोशी के दौरे आदि के बारे में बताया गया । मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता  वीरेंद्र कुमार ने सिरदर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, उच्च शक्तियों का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, आत्महत्या की रोकथाम आदि के बारे में बिना किसी झिझक के इलाज कराने के लिए ज़िला अस्पताल के मनकक्ष में आने की सलाह दी। शुभम पचौरी अर्श काउंसलर ने किशोरावस्था में होने बाली समस्यओं व निदान के लिए ज़िला चिकित्सालय के साथिया केंद्र कमरा नम्बर 211 में आने की सलाह दी।