दूल्हे के रूप में श्री राम को देख भाव विभोर श्रद्धालुओं ने की पुष्प वर्षा
दूल्हे के रूप में श्री राम को देख भाव विभोर श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे -जनकपुर गवन के समय श्री राम बारात पर नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा
कायमगंज / फर्रुखाबाद । आज नगर में श्री राम की बारात पूरी भव्यता के साथ धूमधाम से निकली ।बारात की शोभा देखकर नगर वासी काफी भाव विभोर होकर खुश नजर आ रहे थे । जगह-जगह बारात का पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया ।
बारात का शुभारंभ नगर के शिवाला भवन गंगा दरवाजा से हुआ । यहां सबसे पहले श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण,भरत,शत्रुघन की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। उसके बाद राम बारात नगर से निकलना शुरू हुई। बारात में भगवान के कई स्वरूपों की झाकियां शामिल थी। एक रथ पर गुरू विश्वामित्र विराजमान थे। वहीं दूसरे रथ पर राम लक्ष्मण भरत शत्रुघन शोभायमान हो रहे थे ।
रामबारात में बज रहे संगीत की ध्वनि पर भक्त झूमते नजर आए। रामबारात की जगह-जगह रोकर आरती उतारी गई और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। जयश्रीराम के उद्घोष की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही थी। राम बारात में बज रहे वैण्ड बाजों की तरंग पर भक्त गण झूमने लगे थे।
रामबारात में मॉ काली का अखाड़ा,राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य तथा हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। रामबारात नगर के गंगादरवाजा से प्रारम्भ होकर चौराहा,पुरानी गल्ला मंडी,जटवारा,टीपी चौराहा,पृथ्वीदरवाजा पर पहुंची। जहां रामलीला समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल,पूर्व चेयरपर्सन मिथलेश अग्रवाल ने आरती उतारी । इसके बाद रामबारातपटवनगली,चिलाका,पुलगालिब,बजरिया,श्यामागेट,लोहाई बाजार होते रामलीला मैदान में बनी जनकपुरी में पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां बारात का स्वागत मंगल गीतों के साथ किया गया । इस शुभ वेला पर शम्भूशरण कौशल,लक्ष्मीनारायन अग्रवाल,सुखदेव दुबे,नीरज अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल मनोज कौशल, अमित सेठ, संजय गुप्ता आदि संभ्रान्त जन मौजूद रहे।