उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उ0 प्र0 श्री ब्रजेश पाठक जी ने संत निवास कोसमा में आचार्य विमल सागर जी की प्रतिमा का किया अनावरण
उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उ0 प्र0 श्री ब्रजेश पाठक जी ने संत निवास कोसमा में आचार्य विमल सागर जी की प्रतिमा का किया अनावरण
उप मुख्यमंत्री जी ने वात्सल्य आरोग्य धाम कोसमा में आचार्य श्री 108 चैत्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से नवनिर्मित नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा कक्ष का किया लोकार्पण उप मुख्यमंत्री जी का कोसमा पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन आदि अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
उप मुख्यमंत्री जी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत अलीगढ़ मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ्ज्ञ स्वास्थ्य विभाग के संबंध में बैठक की उप मुख्यमंत्री जी ने डेंगू, बुखार को दृष्टिगत मण्डल के सभी जनपदों में बेहतर इंतजाम करने एवं अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सीय उपचार समय से उपलब्ध कराने के निदेश दिए मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य सेवाएं जनजन तक पहंुचाने एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नियमित साफ सफाई पर जोर देने के दिए निर्देश ।
उप मुख्यमंत्री जी ने बैठक के दौरान जनपदवार समीक्षा करते हुए डेंगू, बुखार, ओपीडी, संस्थागत प्रसब, सर्जरी, आयुष्मान कार्ड, ब्लड बैंक के संचालन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए।
भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, कुमार भाई जी भाव नगर, विमलेश जैन मार्शन्स, शरद दिल्ली, विजय पाटनी, विनोद जी शाह, चिंतामणि जी जयपुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अपर निदेशक अलीगढ़ डा0 साधना राठौर, संयुक्त निदेशक अलीगढ़ डा0 वीके सिंह, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, जनपद एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी आदि मौजूद रहे।