फर्जी दरोगा ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से शादी कर हड़पे 4.50 लाख

Oct 5, 2023 - 08:05
 0  256
फर्जी दरोगा ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से शादी कर हड़पे 4.50 लाख
Follow:

यवक खुद को आरपीएफ दरोगा बता दिल्ली निवासी एक युवती से शादी कर उससे 4.50 लाख रुपये लिए।

 दिन बीतते गए और आपस में झगड़ा होने लगा बात इतनी बढ़ी की तलाक हो गया जिसके बाद लड़की ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की जब जांच हुई तो सच्चाई कुछ और ही समाने आई।

प्रेम जाल में फंसा उससे धोखे से शादी की पुलिस के मुताबिक एक माह पूर्व दिल्ली निवासी लाडली नाम की युवती ने नई मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिमसें पीड़िता ने आरोप लगाया की मखियाली निवासी तासिन चौधरी से जब उसकी मुलाकात हुई तो उस समय चौधरी ने खुद को आरपीएफ का दरोगा बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा उससे धोखे से शादी कर ली।

पुलिस ने आरोपी तासीन चौधरी को गिरफ्त में लिया तासीन ने उससे 4.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने कहा कि तासीन ने पहली शादी छिपाकर और झांसा देकर गांव हरसौली निवासी तरन्नुम नामक युवती से दूसरी शादी कर ली। बाद में उससे भी 3 लाख रुपये ठग लिए थे। तरन्नुम को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी की सच्चाई का पता चला तो पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी तासीन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वर्दी समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। आरोपी के खिलाफ जांच चल रही है।