Mainpuri crime : कुरावली में धोखाधड़ी करके दबंग ने कर दिया फर्जी बैनामा

Oct 3, 2023 - 19:55
 0  41
Mainpuri crime : कुरावली में धोखाधड़ी करके दबंग ने कर दिया फर्जी बैनामा
Follow:

कुरावली में धोखाधड़ी करके दबंग ने कर दिया फर्जी बैनामा 

पिता ने पहले ही 25 साल पहले जमीन का कर दिया था बैनामा- 

कुरावली का गैलानाथ पुल एरिया बन चुका हैं जमीनी विवाद अखाड़ा-

कुरावली/मैनपुरी। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार 2024 के चुनाव पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जनता के दिल में जगह बनाने में लगी है। लेकिन कुछ दबंग किस्म के फर्जी काम करने वाले लोग फर्जी काम करके सरकार के काम में बाधा बनने का काम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला कुरावली क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां पर बर्ष 1998 में पिता ने अपनी जमीन का बैनामा करके दूसरे का नाम कर दिया, पिता की मौत के बाद उसी जमीन का बेटे ने फर्जी तरीके से दूसरा बैनामा किसी और के नाम कर दिया।

जमीन का बैनामा कराने वाले एक पीड़ित ने बैनामा करने वाले के खिलाफ फर्जी बैनामा करने की तहरीर थाने में दी है। कुरावली क्षेत्र के गांव मकबूलपुर निवासी संजय कुमार पुत्र हेतराम ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि कुरावली के मोहल्ला सुजरई निवासी रविन्द्र पुत्र खुशीराम से कुरावली के गैलानाथ पुल मैनपुरी तिराहा के सामने स्थित गाटा संख्या 154 भाग में से 400 वर्ग फुट का बैनामा बर्ष 2023 में जुलाई माह में कराया था, जबकि उक्त भूमि को रविन्द्र के पिता खुशीराम पुत्र मूलचंद्र ने बर्ष 1998 में क्षेत्र के गांव नगला गढ़ू निवासी अजब सिंह यादव के नाम पर बैनामा कर दिया था।

उसके बाद खुशीराम के बेटे रविंद्र ने फर्जी तरीके से जालसाजी कर बर्ष 2023 में फर्जी बैनामा कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रहीं है। बैसे मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है। गैलानाथ पुल पर रविंद्र ने कर दी रार- अगर देखा जाएं तो रविन्द्र की गैलानाथ पुल के पास मैनपुरी तिराहा स्थिति गाटा संख्या 154 में जमीन है। रविंद्र ने अपने शौक पूरे करने के लिए जमीन के कई लोगो के नाम बैनामा कर दिए है।

 इससे साफ हो गया है कि रविन्द्र ने अपने शौक पूरा करने के लिए फर्जी बैनामा किए है। जमीनी विवाद का अखाड़ा बना गैलानाथ पुल- वहीं अगर देखा जाएं तो कुरावली का गैलानाथ पुल एरिया जमीनी विवाद का अखाड़ा बन गया है। यहां पर आरवी पेट्रोल पंप के सामने से लेकर जितनी भी जमीन है वहां से लेकर देवनागरी स्कूल तक विवाद की स्थिति में हैं। इस जमीन की खरीद फरोख्त हो चुकी है। लेकिन इस जमीन के पहले ही बैनामा हो चुके है। इसलिए विवाद की स्थिति बनीं हुई है।

क्या बोले इंस्पेक्टर कुरावली फर्जी बैनामा करने के मामले में तहरीर मिली हैं, पुलिस द्वारा जांच की जा रहीं है। बैसं मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है। उच्चाधिकारियों का जैसा आदेश मिलेगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।- विनोद कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली। सुराग ब्यूरो न्यूज़ कुरावली मैनपुरी