श्याम बिहारी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक मद्य निषेध रैली/प्रभात फेरी एवं मद्य निषेध संगोष्ठी का आयोजन सम्प
श्याम बिहारी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक मद्य निषेध रैली/प्रभात फेरी एवं मद्य निषेध संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
एटा (सू0वि0)। जिला मद्य निषेध अधिकारी एटा भूपेश कुमार ने बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबर 2023 गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्थान श्याम बिहारी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल एटा में एक मद्य निषेध रेली/प्रभात फेरी एवं एक मद्य निषेध संगोष्ठी का आयोजन कराया गया। छात्रों के मध्य नशे के दुष्प्रभाव विषय पर एक डिबेट भी करायी गयी। छात्रों ने उक्त कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी में जिला मद्य निषेध अधिकारी एटा भूपेश कुमार ने बताया कि नशा एक दीमक की तरह होता है। जिस तरह दीमक लकड़ी को खोखला बना देती है। इसी प्रकार नशा भी हमारे शरीर को खोखला बना देता है। आये दिन जो सड़क दुर्घटनायें होती हैं उनका एक प्रमुख कारण नशा ही होता है एवं परिवार में क्लेश का माहौल भी बनता है।
प्रवक्ता श्री अमर यादव ने बताया कि गाँधी जी ने कभी भी नशे का समर्थन नहीं किया इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त कार्यक्रम के बीच-बीच में मद्य निषेध साहित्य का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजयवीर सिंह आबकारी निरीक्षक विशाल शर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, प्रवक्ता अमर यादव, संजय यादव, आवकारी सिपाही गौतम गम्भीर, खालिदयार खॉ, सचिन कुमार, अजनीश कुमार, नौनिहाल सिंह, नितेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, रवेन्द्र सिंह, कार्यालय सहायक एक्ससाइज आफीस एटा वैभव रंजन सिंह, कोशिश कुमार वरूण, राजन चौहान आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।