शौर्य के कदम, क्रांति की ओर: एनसीसी साइक्लोथॉन दल का एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में भव्य स्वागत

Jan 11, 2026 - 21:38
 0  7
शौर्य के कदम, क्रांति की ओर: एनसीसी साइक्लोथॉन दल का एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में भव्य स्वागत
शौर्य के कदम, क्रांति की ओर: एनसीसी साइक्लोथॉन दल का एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में भव्य स्वागत

शौर्य के कदम, क्रांति की ओर: एनसीसी साइक्लोथॉन दल का एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में भव्य स्वागत

 शिकोहाबाद, 11 जनवरी 2026 - एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र द्वारा पुणे से दिल्ली तथा एनसीसी निदेशालय बिहार–झारखंड द्वारा रांची से दिल्ली तक आयोजित एनसीसी पीएम साइकिल रैली के अंतर्गत संचालित साइक्लोथॉन अभियान ‘शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ ने आज एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर शिकोहाबाद पहुँचा।

साइकिल दल के शिकोहाबाद आगमन पर एफएस विश्वविद्यालय एवं 5 यूपी बटालियन एनसीसी शिकोहाबाद के एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक और भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. डॉ. दिलीप यादव ने की। स्वागत समारोह में 5 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सज्जन सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, ट्रस्टी डॉ. राहुल यादव, ट्रस्टी डॉ. नितिन यादव तथा महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रगान, सलामी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से साइकिल दल का अभिनंदन किया, जिससे परिसर देशभक्ति के उत्साह से सराबोर हो गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलाधिपति प्रो. डॉ. दिलीप यादव ने कहा, “यह साइक्लोथॉन अभियान केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक शौर्य का भी प्रतीक है।

एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रहे हैं। पुणे और रांची से दिल्ली तक की यह यात्रा युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन और क्रांति की प्रेरणा देगी। मैं सभी कैडेट्स और दल के सदस्यों को बधाई देता हूँ तथा आह्वान करता हूँ कि वे इस ऊर्जा को देशसेवा में समर्पित करें।”5 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सज्जन सिंह ने कहा, “हमारी बटालियन के कैडेट्स ने इस स्वागत कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया। यह साइक्लोथॉन फिट इंडिया मिशन का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें अनुशासन, सहनशक्ति और टीमवर्क का महत्व सिखाता है। दिल्ली तक की यह यात्रा सफल हो यही हमारी शुभकामना है। जय हिंद!”