नकली आभूषण बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
नकली आभूषण बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
मैनपुरी (अजय किशोर)। कुरावली थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने नकली सोने-चांदी के आभूषणों के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई टीकम सिंह पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम चिटऊआ थाना बिछमाँ मैनपुरी नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद अमल में लाई गई, जिनसे अभियुक्तों ने असली बताकर 80,000 रुपये के नकली गहने थमा दिए थे। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने कुरावली सिरसा अंडरपास के पास से सतेन्द्र पुत्र रामवीर, सनी पुत्र प्रेमदत्त और अखिलेश पुत्र रामबहादुर नाम के तीन आरोपियों को दबोचा, जो मूल रूप से जनपद एटा के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 16 तोला वजन के नकली सोने के गहने, 3.5 किलो नकली चांदी के आभूषण और ठगी के 5,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक काली पल्सर मोटरसाइकिल और आरोपी अखिलेश के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने महंगे शौक और मौज-मस्ती को पूरा करने के लिए भोले-भले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों में से सतेन्द्र का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, सर्विलांस प्रभारी गगन कुमार गौड़ और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।