Kasganj news कासगंज पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये 01 सटोरिया को किया गिरफ्तार।
कासगंज पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये 01 सटोरिया को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 06.01.2026 की देर रात्रि में थाना कासगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मौ0 असलम उर्फ जाफरी पुत्र अव्दुल कलाम निवासी मौ0 नवाव पीरछल्ला थाना व जनपद कासगंज को चामुण्डा मंदिर, गैस गोदाम के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए प्रवेश राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कासगंज ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 550/- रुपये नगद, 03 सट्टा पर्ची व 01 डाट पैन बरामद हुए है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व फर्द बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 19/2026 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।