नाला निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी, ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
नाला निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी, ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
मैनपुरी ।( अजय किशोर) जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने गत दिवस ग्राम परतापुर में नाला निर्माण के दौरान मिट्टी गिरने से दबकर एक मजदूर की मृत्यु होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आज स्वयं ग्राम पहुंच मौके का जायजा लेते हुए नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी करने, मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के फलस्वरुप कार्यदायी संस्था के अभियंताओं का तत्काल प्रभाव से वेतन रोके जाने के साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से संवाद करने पर पाया कि जी.टी. रोड के किनारे भोगांव से ग्राम परतापुर तक 07-08 फीट गहरे नाले की खुदाई ठेकेदार द्वारा करायी गयी है,
प्रश्नगत नाला 07-08 फीट गहरा खोदने के बाद केवल 03 फीट ऊंचा नाला बनाकर ही छोड दिया और आगे जे.सी.बी. से उतनी ही गहरा नाला बनाना शुरू कर दिया, ग्राम में करीब 500 मीटर एरिया में ठेकेदार द्वारा नाला खोदकर छोड दिया गया है, जिससे आये दिन खुदे हुए नाले के किनारे से मिट्टी धंसकर नीचे गिरती रहती है और कभी-कभी बच्चे, पालतू जानवर भी नाले में गिर जाते है, ग्राम परतापुर नि. कुरबान अली के नाले में गिरने के फलस्वरूप टांग टूट गयी, कार्य के दौरान खुदे हुए नाले का एक किनारा धंसने के कारण एक मजदूर की मृत्यु भी हो गयी है। श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी भोगांव, प्रभारी निरीक्षक भोगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्था के माध्यम से नाले का निर्माण मानक के अनुसार तत्काल कराया जाए, निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि निर्माण के दौरान कोई अनहोनी न हो।
उन्होंने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी, मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध भी कठोरतम कार्यवाही के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, प्रभारी निरीक्षक भोगांव प्रदीप कुमार पाण्डेय, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।