पाकिस्तान की राह चला बांग्लादेश, भारत में नहीं खेलना चाहता मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के आईपीएल 2026 से अचानक बाहर किए जाने के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. बांग्लादेश ने आईसीसी से अपील की है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के उसके सभी मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं।
बांग्लादेश ने फैसला लिया है कि वह आईपीएल का बॉयकाट करेगा.बीसीसीआई के निर्देश के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर को टीम से बाहर कर दिया। केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुस्ताफिजुर को आईपीएल से बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है। बांग्लादेश को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज (7 फरवरी, 2026), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलना है। उधर, बीसीसीआई सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 6 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को रद्द कर सकती है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ये फैसला ले सकती है।
बांग्लादेश में मोम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई अंतरिम सरकार का डिप्लोमैटिक रवैया काफी अलग है और वह घरेलू अस्थिरता और भारत विरोधी भावना के बढ़ने से जूझ रही है. इसका असर खेलों पर भी पड़ा है, कुछ भारतीय धार्मिक समूहों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धमकी दी थी कि वे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को अपनी टीम से निकाल दें। लोगों ने तर्क दिया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच मुस्तफिजुर को आईपीएल में चुनना गलत था. इस बीच, उनके आलोचकों ने कहा कि न तो मुस्ताफिजुर और न ही उनके किसी बांग्लादेशी साथी खिलाड़ी का हिंसा से कोई लेना-देना था, और क्रिकेट का इस्तेमाल राजनीतिक संदेश देने के तरीके के रूप में करने से सिर्फ खेल और एक अहम पड़ोसी देश के साथ देश की सॉफ्ट पावर को ही नुकसान होगा। हालांकि, शनिवार को पहले बीसीसीआई ने कहा कि उसने केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज़ करने का निर्देश दिया था, और फ्रेंचाइजी ने भी वैसा ही किया।