Mainpuri News : 5 बच्चों की मां जेवर नगदी लेकर प्रेमी संग फरार, पति ने एसपी से लगाई गुहार

Dec 26, 2025 - 21:19
 0  250
Mainpuri News : 5 बच्चों की मां जेवर नगदी लेकर प्रेमी संग फरार, पति ने एसपी से लगाई गुहार

Mainpuri News : 5 बच्चों की मां जेवर नगदी लेकर प्रेमी संग फरार, पति ने एसपी से लगाई गुहार

मैनपुरी (अजय किशोर) । कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर कॉलोनी के एक निवासी ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पति का आरोप है कि एक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है और जाते समय महिला घर से कीमती जेवर व नगदी भी समेट ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर कॉलोनी निवासी अंकुल पुत्र सर्वेश कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व संगीता के साथ हुई थी, जिनसे उनके पांच बच्चे दो लड़के और तीन लड़कियां हैं।

अंकुल का आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले करीब 6 माह से अजय नाम के एक युवक के संपर्क में थी और पूर्व में भी उसके साथ चली गई थी। शिकायती पत्र के अनुसार, महिला 12 दिसंबर 2025 को वापस घर आई थी, जिसे बच्चों के भविष्य और मोहल्ले वालों के समझाने पर अंकुल ने पुनः घर में रख लिया था। आरोप है कि 19 दिसंबर 2025 को जब अंकुल घर पर नहीं था, तब मौका पाकर उसकी पत्नी घर में रखे 50 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति का कहना है कि आरोपी युवक ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाया है, जिससे उसका परिवार बिखर गया है और छोटे बच्चों की देखभाल का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने और पत्नी व चोरी किए गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।