मंत्री ने किया नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण; बोले- "शहीदों का बलिदान राष्ट्र की एकता का प्रतीक"

Dec 26, 2025 - 20:58
 0  17
मंत्री ने किया नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण; बोले- "शहीदों का बलिदान राष्ट्र की एकता का प्रतीक"

मंत्री ने किया नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण; बोले- "शहीदों का बलिदान राष्ट्र की एकता का प्रतीक"

 मैनपुरी, अजय किशोर- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कलैक्ट्रेट परिसर में रू. 09.92 लाख की लागत से शहीद स्मारक कार्य के जीर्णोद्धार के उपरांत शहीद स्मारक का लोकार्पण करते हुये कहा कि शहीद अमर स्तंभ एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करते हुये कहा कि वीर सपूतों ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने, समय-समय पर देश की सरहदों की रक्षा करने में अपने प्राणों को बलिदान किया। उन्होने कहा कि शहीद स्तंभ, स्मारक देश के स्वतंत्रता आंदोलन मंे अपनी जान गंवाने वाले वीर सेनानियों की याद दिलाते हैं, यह स्मारक देशवासियों को स्वाधीनता दिवस में अपना सर्वत्र न्यौछावर करने वाले शहीदों का स्मरण कराते हैं, यह स्मारक राष्ट्र की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए किए गए बलिदानों को याद करने का प्रतीक है, शहीद स्मारक उन बलिदानियों को समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होने कहा कि देश को स्वतन्त्र कराने के लिए सभी देशवासियों ने भेद-भाव, ऊॅच-नीच, जाति-पाति को भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और देश को आजाद कराया, हमारे सेनानियों ने वीरता के साथ सीमित संसाधनों में अंग्रेजी हुकूमत का दृढ़ता से सामना किया और आपसी एकता के बल पर अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हमारे अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह न कर देश को आजाद कराने के लिए तमाम प्रताड़नाएं झेलीं, अनेकों वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी शहादत दी, लम्बे संघर्ष के बाद आजादी प्राप्त हुयी, आज भी हमारे वीर सैनिक देश की सरहदों की रक्षा, एकता-अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर रहे हैं, इन वीर सेनानियों के कारण ही हम देशवासी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के दीवानों ने अपने परिवार को न देखकर अपने देश को आजाद कराने का बीड़ा उठाया और बहुत संघर्ष करने के बाद देश को गुंलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई, हम आज जिस स्वतंत्र वातावरण में जी रहे हैं वह हमारे वीर शहीदों की देन है, यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा। कलैक्ट्रेट में स्थित शहीद स्मारक के स्तंभ पर भारत-चीन युद्ध 1962, भारत-पाक युद्ध 1965, भारत-पाक युद्ध 1971, भारत-पाक कारगिल युद्ध 1999 सहित अन्य ऑपरेशनों में शहीद सैनानियों के नाम अंकित किये गये है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, अपर जिलाधिकारी श्यामलता आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश के अलावा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, अनुजेश प्रताप सिंह, उदय चौहान, भूपेद्र यादव, बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।