Kasganj news पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा जनपद कासगंज का किया गया वार्षिक निरीक्षण ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा जनपद कासगंज का किया गया वार्षिक निरीक्षण ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी द्वारा जनपद कासगंज के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 16.12.2025 को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई, इसके उपरांत पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बलवा अथवा दंगों के दौरान अटैक व डिफेंस की प्रक्रियाओं का रिहर्सल किया गया। करीब 1 घंटे से अधिक चली माॅक ड्रिल में पुलिस ने बलवा रिहर्सल किया और बलवाइयों से निपटने के टिप्स भी अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को दिये। बलवा रिहर्सल के दौरान एंटी राइट्स कंट्रोल ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को अश्रु गैस, रबर बुलेट, प्लास्टिक बुलेट आदि की रिहर्सल कराई गई। डीआईजी ने बताया कि प्रत्येक थानास्तर पर क्यूआरटी व एक्शन मोबाइल टीम गठित कर दी गई हैं। इसके साथ बलवा होने पर बलवाइयों से कैसे निपटा जाए, इसकी जानकारी भी पुलिसकर्मियों को दी गई। डीआईजी द्वारा बलवा ड्रिल के पूरे घटनाक्रम को देख जनपदीय पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी पुलिस कर्मी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो निश्चित ही जनपद के लाॅ एंड ऑर्डर में कोई भी अवांछित तत्व व्यवधान नहीं डाल सकेगा। तदोपरांत पुलिस लाइन का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स परिसर में बने क्वार्टर गार्द, एम0टी0 अनुभाग, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरिकों आदि का भ्रमण किया गया, जिसमें भोजनालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं भोजन उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित की सराहना की। पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। पुलिस लाईन के अनुशासन रजिस्टर, निलम्बन रजिस्टर को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन की मैगजीन में उपलब्ध कारतूसों व खोखा कारतूसों का भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए गए। तदोपरांत पुलिस कार्यालय कासंगज पहुँचकर पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, डीसीआरबी आदि का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे प्रशासनिक भवन/परिसर का रखरखाव उच्चकोटि का पाया गया। पत्र व्यवहार शाखा एवं आंकिक शाखा में नियुक्त लिपिकों के कार्यों का निकटता से पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगा प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।