सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्याओं का तेजी से निस्तारण, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

Dec 6, 2025 - 20:31
 0  0
सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्याओं का तेजी से निस्तारण, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्याओं का तेजी से निस्तारण, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

एटा। शासन की मंशानुसार जनपद एटा की तीनों तहसीलों—सदर, अलीगंज एवं जलेसर में माह के प्रथम शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। तहसील सदर में समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने की। उनके साथ अपर आयुक्त न्यायिक, अलीगढ़ मण्डल बी.के. सिंह तथा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) लालता प्रसाद शाक्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित जनशिकायतों को सुनकर मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रार्थनापत्र निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ताओं को पूर्ण संतुष्टि प्रदान करें। शासन स्तर से फीडबैक व्यवस्था भी लगातार जारी है।

डीएम ने लेखपाल, बीट सिपाही और पंचायत सचिवों को गांवों में नियमित भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाने और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया। शीतलहर को देखते हुए तहसील सदर प्रांगण में जिलाधिकारी व अपर आयुक्त न्यायिक ने जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए। उन्होंने अलाव की समुचित व्यवस्था, रेन बसेरों की सुव्यवस्था और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। **शिकायतों का विवरण** तहसील सदर – कुल 13 शिकायतें, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण तहसील जलेसर – कुल 7 शिकायतें, 1 का मौके पर समाधान तहसील अलीगंज – कुल 22 शिकायतें, 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार मोरल, अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार, पीयूष रावत, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, खंड विकास अधिकारी, थाना प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।