Kasganj news स्कूलों के बाहर रहता है अराजकतत्वों का जमावड़ा,पुलिस को तैनात करने की मांग
स्कूलों के बाहर रहता है अराजकतत्वों का जमावड़ा,पुलिस को तैनात करने की मांग
अमांपुर कस्बे के स्कूलों की छुट्टी होने के बाद अराजकतत्वों बाहरी छात्रों का जमावड़ा रहता हैं। इससे छात्राओं को परेशानी होती हैं। आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, विधार्थी परिषद ने पुलिस प्रशासन से स्कूलों की छुट्टी होने के बाद पुलिस को तैनात करने की मांग की हैं। कस्बा के मक्खन लाल इंटर कॉलेज रोड पर संचालित पान-मसाला की दुकानों के चलते छात्र-छात्राओं का राह चलना मुश्किल हो रहा हैं। सड़क किनारे इन दुकानों पर अराजकतत्वों एवं शराबियों का जमावड़ा लगा रहता हैं। कस्बा के बारहद्वारी घंटाघर रोड पर मक्खन लाल इन्टर कालेज, बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन, उमा सर्वेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कोमल प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विधालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पढ़ाने जाती है। नगर संघचालक राकेश पाराशर ने बताया कि स्कूल, कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं को कुछ शरारती तत्व तंग करने के उद्देश्य से रास्ते में स्कूलों के बाहर खड़े रहते हैं। और गंदे कमेंट करते हैं। वहीं आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है। इससे छात्र व छात्राओं का आवागमन मुश्किल हो गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अनुज सोलंकी, डां जयप्रकाश वर्मा, सोमिल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सन्तोष पालीवाल, योगेश कुमार, नरेश चंद्र, प्रवीन गुप्ता, आकाश गुप्ता, राजीव गुप्ता, अरविंद गुप्ता, विशाल मित्तल ने छुट्टी के समय नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि स्कूलों के बाहर कोई अराजकतत्व मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।