108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे ईएमटी डॉक्टर
108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे ईएमटी डॉक्टर
अलीगढ़। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था की तरफ से ईएमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज 11 वां बैच समाप्त हो गया है। अलीगढ़ जनपद के एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि स्टेनिंग प्रोग्राम में संस्था की और से आए हुए ट्रेनर संजीव और वीरेंद्र ने एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित क्लस्टर बेस्ड ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार जिले अलीगढ़ बुलंदशहर नोएडा एवं गाजियाबाद के ईएमटी (इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को अलग अलग बैच में बुलाकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे हर जिले के सभी मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अंसारी कॉमर्स डिपार्टमेंट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और ईएमटी को टाइम मैनेजमेंट संबंधी जानकारी दी और एम्बुलेंस में उपलब्ध दवाओं का उपयोग, उपकरण का संचालन एवं आपातकाल में जूझ रहे लोगों के इलाज के बारे में बताया। एम्बुलेंस कर्मचारियों को बताया के एम्बुलेंस में मरीज को ले जाते समय उनकी हालत को बेहतर बनाए रखना मुख्य कर्तव्य है। इस मौके पर एंबुलेंस सेवा के ओरिजिनल मैनेजर नेहाल राजा भी मौजूद रहे और सभी आंटियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया |